नवादा, फरवरी 11 -- कौआकोल, एक संवाददाता एक तरफ स्वच्छता अभियान को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। घरों से निकलने वाले कचरे का उठाव किया जा रहा है। दूसरी ओर कौआकोल प्रखंड की कई पंचायतों में खुले में कचरा फेंका जा रहा है। डंपिंग जोन और कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था नहीं रहने से जहां-तहां खुले स्थानों के साथ ही मैदानों, सड़क किनारे, आम रास्ते के पास कचरों को गिराया जा रहा है। ऐसे में आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड की कई पंचायतों में कचरों के निस्तारण को लेकर न तो कोई भूमि या डंपिंग स्थान है और न ही इसके लिए कोई प्रोसेसिंग की ही कोई समुचित व्यवस्था। खुले स्थानों पर डंपिंग कर दिए जाने से हमेशा ही प्रदूषण या वायरस फैलने का खतरा बना रहता है। लोगों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डीएम तथा सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घरों से ...