मऊ, जून 6 -- घोसी। कोतवाली के परिसर में क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम को बकरीद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर उपस्थित लोगों से जनहित की समस्याएं सुनकर समाधान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित एवं खुले में जानवरों की कुर्बानी करने पर जेल जाना तय है। किसी भी हाल में नई परम्परा कायम नही होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कमेंट या पोस्ट नहीं होना चाहिए। घोसी कोतवाली क्षेत्र में कुल 34 ईदगाह एवं 88 मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी। किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं का कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सभी पर्व हमें आपसी भाईचारा एवं एकता की सीख देते हैं। यदि पर्व को सकुश...