बरेली, जनवरी 29 -- सड़क पर पशु खुला छोड़ देने और बांधने पर 1500 रुपये के जुर्माना को सख्ती से लागू कर दिया गया है। नियमों को सख्ती से लागू करते हुए तीन टीमों का गठन किया गया है। अपर नगरायुक्त के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और अन्य सदस्यों को इसके पालन के लिए लगाया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत पशु क्रूरता अधिनियम को सख्ती से लागू करते हुए अभियान तेज कर दिया गया है। शहर में संचालित डेयरियों में पाले जा रहे पशुओं को डेयरी संचालक अक्सर खुला छोड़ देते हैं। पशुपालक भी गोवंशों को खुले में छोड़ देते हैं। यह पशु सड़कों पर आकर यातायात को प्रभावित करते हैं। कई बार इन पशुओं के कारण लोग हादसे के शिकार भी होते हैं। नगर निगम ने बीते कुछ दिनों से पशुओं को पकड़ना शुरू किया है। पशु पकड़कर गोशाला ...