हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस, संवाददाता। खुले में कूड़ा-करकट डालकर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर पलीता लगाने पर वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। ऐसा करने वालों से अब नगर पालिका परिषद द्वारा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। अभी जुर्माना राशि निर्धारित नहीं हुई है। इसके लिए नगर पालिका परिषद की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर को भले ही साफ और स्वच्छ रखने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सुबह कूड़ा-कचरा उठाने के बाद भी लोग खुले में कूड़ा-करकट डाल देते हैं। कई लोगों तो कूड़ा-कचरा पॉलीथिन में बंद करके नालियों में डाल देते हैं। इससे नालियां चोक हो जाती हैं तो इससे जलभराव और गंदगी की समस्या खड़ी हो जाती है, लेकिन शासन द्वारा खुले आसमान के नीचे कूड़ा-करकट डालकर गंदगी फैलाने वाले लोगों से सख...