लखनऊ, नवम्बर 6 -- शहर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम लखनऊ ने अनधिकृत कूड़ा निस्तारण पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में डालीगंज-निराला नगर वार्ड स्थित पशुपालन कॉलोनी क्षेत्र में बिना अनुमति कूड़ा फेंकते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई। जोन-3 के अधिकारियों व सफाई निरीक्षक की टीम ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर रोका। नगर निगम अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर ट्रैक्टर मालिक हरिश कपूर पुत्र स्व. अमरनाथ कपूर के विरुद्ध थाना हसनगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया। बाद में ट्रैक्टर मालिक ने अपने कृत्य के लिए नगर निगम जोन-3 कार्यालय में Rs.50,000 का अर्थदंड जमा किया, जिसके बाद नियमानुसार ट्रैक्टर-ट्राली सुपुर्द की गई। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि स्वच्छता अभियान में बाधा डालने वालों पर आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की...