चम्पावत, मई 5 -- लोहाघाट। नगर में सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों पर पालिका ने फिर से कार्रवाई की है। पालिका ने सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने वाले एक व्यक्ति का पांच हजार रुपये का चालान किया है। ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि नगर के मोहल्लों में वाहन और हाथ गाड़ी के माध्यम से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग जबरन सार्वजनिक स्थलों में कूड़ा फेंक रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम कोर्ट चौराहे में सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को खुले में कूड़ा फेंकते पकड़ा गया। जिसका पांच हजार रुपये का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...