शामली, जून 26 -- नगर पंचायत थाना भवन द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के अंतर्गत प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर छापेमारी की गई जिसमें दुकानदारों से 1000 जुर्माना वसूला गया। वही खुले में कूड़ा डालने पर 700 रूपये का जुर्माना वसूला गया। नगर पंचायत थानाभवन द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक उन्मूलन अभियान - आरम्भ 6.0 एवं नमामि गंगे के अंतर्गत विशेष महा सफाई अभियान का आयोजन प्रभावी रूप से किया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा एवं अध्यक्षा मुशयदा के नेतृत्व में नगर के प्रमुख बाजार चौक बाजार, घंटा घर, चांदनी चौक व मेन रोड पर छापेमारी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक पोलोथिन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान 2 दुकानदारों से 300 ग्राम प्रतिबंधित पोलोथिन जब्त की गई तथा 1000 रुपये का जुर्माना नियमानुसार वसूल किया गया। इस दौरान न...