पौड़ी, दिसम्बर 5 -- नगरपालिका ने खुले में मांस बेचने और ट्रंचिंग ग्राउंड में डंपर में मिट्टी डालने वालों पर चालानी कार्रवाई की है। नगरपालिका प्रशासन के अफसरों के मुताबिक आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में मिट्टी डालने पर डंपर मालिक संजय कुमार का 5 हजार का चालान किया गया। वहीं, खुले में मांस बेचने पर दो और खुले में कूड़ा डालने पर दो व्यापारियों का चालान किया गया। बताया कि खुले में कूड़ा डालने पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...