गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आवास विकास की सिद्धार्थ विहार योजना में अज्ञात लोगों द्वारा कूड़ा फेंकने और जलाने का मामला सामने आया है। परिषद के कर्मचारियों ने दो आरोपियों को पकड़ भी लिया, लेकिन वह फरार हो गए। इस संबंध में परिषद ने दोनों आरोपियों को फोटो उपलब्ध कराते हुए विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है। आवास एवं विकास परिषद के निर्माण खंड-दो में कार्यरत अवर अभियंता राम कुमार राणा का कहना है कि परिषद अधिकारियों को कई बार सूचना मिली कि सिद्धार्थ विहार योजना के अलग-अलग हिस्सों में देर रात कूड़ा जलाया जा रहा है। सूचना पर उन्होंने और कर्मचारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान दो व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर कूड़ा डालते हुए मौके पर पकड़ लिया गया। अवर अभियंता के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने अपना नाम-पता और वाह...