नोएडा, जून 8 -- नोएडा। सेक्टर-50 के मेघदूतम पार्क में पालतू कुत्ते को खुला छोड़ कर घुमाया जा रहा है। इसके लेकर सेक्टर-51 के सीडीईएफ ब्लॉक के आरडब्ल्यूए महासचिव ने आपत्ति जताई है। इसके साथ ही डॉग पालिसी को लेकर भी सवाल उठाए है। उन्होंने बताया कि नोएडा में डॉग पॉलिसी बनी है। डॉग पॉलिसी के अनुसार पालतू कुत्ते को जंजीर में बांधकर ही सार्वजनिक स्थानों पर घुमाएंगे, यदि वह पार्क या सड़क को गंदा करता है तो उसको साफ करने की जिम्मेदारी कुत्ते मालिक की आती है। परंतु नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...