हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने आगामी नवरात्र पर्व को देखते हुए व्यापार मंडल के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सीलबंद पैकेट में ही कुट्टू के आटे की बिक्री की जाए, खुले में बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को हल्द्वानी में आगामी नवरात्र को देखते हुए कुट्टू के आटे एवं अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री के संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग खाद्य सुरक्षा विभाग ने बैठक की। प्रभारी अभिहित अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि कुट्टू के बीज व आटे के क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड रखा जाए। पक्के बिलों पर ही खाद्य सामाग्री की बिक्री करने को कहा गया। यहां व्यापार मंडल की ओर से अमित शर्मा, विपिन गुप्ता, हितेंद्र भसीन,...