नई दिल्ली, जून 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने खुले में नगरपालिका ठोस कचरा (एमएसडब्ल्यू) और बायोमास जलाने तथा सैनेटरी लैंडफिल (एसएलएफ) और डंप साइट्स पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त वैधानिक निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने इस दिशा में दो मुख्य मुद्दों को लक्षित किया है इसमें पुराने कचरे में आग की घटनाएं और खुले में एमएसडब्ल्यू बायोमास जलाना शामिल है। निर्देशों में एसएलएफ और डंप साइट्स की पहचान, सीमांकन और आग जोखिम का आकलन करना, जैव-खनन व उपचार के जरिए पुराने कचरे को खत्म करना,सीसीटीवी और मीथेन गैस डिटेक्टर लगाना, तापमान की निगरानी, आग से सुरक्षा के मॉक ड्रिल और रात्रिकालीन गश्त शामिल हैं। साथ ही, आग से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण, रसायनिक अग्न...