नई दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली के डीडीए एलआईजी फ्लैट्स, कालकाजी स्थित एमसीडी पार्क में नौ वर्ष के बच्चे की करंट लगने से बीते शनिवार को मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रशासन ने बयान जारी किया। एमसीडी प्रशासन ने कहा कि यह दुखद घटना घटित हुई। प्रारंभिक निरीक्षण में पाया गया कि यह हादसा पार्क परिसर में स्थित बीएसईएस के एक खुले और असुरक्षित तीन-फेज बिजली फीडर पिलर होने के कारण हुआ। निगम की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है।खंभे में था करंट जांच में पता चला है कि पार्क में खुले बिजली के तार थे और एक खंभे में करंट था। घटना के बाद बीएसईएस और एमसीडी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने इस क्षेत्र को सील कर दिया था। बीआरपीएल ने पार्क की बिजली आपूर्ति...