लखीमपुरखीरी, जून 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। हर में एक गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई। बारिश का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर बिजली विभाग न चेता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सोमवार को रेलवे स्टेशन के सामने भवानीगंज में एक खंभे से करंट आ रहा था जिसकी चपेट में एक गोवंश आ गया। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मादा गौवंश 7 महीने की गर्भवती बताई जा रही है। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के जिला प्रमुख अनूप गुप्ता ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि आए दिन शहर और ग्रामीण इलाकों में ऐसी तमाम घटनाएं घटती रहती हैं जिससे अधिकारियों को कान में आवाज नहीं पहुंच रही है। अंतिम संस्कार कराने वालों में जिला प्रमुख अनूप गुप्ता,नगर अध्यक्ष मोहित राठौड़, नगर मंत्री आशीष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, आशीष शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। बारिश ...