बागेश्वर, नवम्बर 5 -- उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइनों को कोडेड केबिल में बदलने का काम शुरू कर दिया है। सभी गावों में बिजली की खुली लाइनें कोडेड केबिल में परिवर्तित होंगी। इससे बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगेगा। साथ ही बंदर आदि भी तारों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। मालूम हो कि जिले में बिजली लॉस की शिकायत आम हो गई है। इसे दूर करने के लिए ऊर्जा निगम ने कमर कस ली है। नगर क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी अब यह कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को विभाग ने छानी गांव, बोर गांव, जोशी गांव, पालड़ीछीना सहित आसपास के गावों में कार्य शुरू किया है। इस कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप रही। बिजली के अभाव में लोग परेशान रहे। लोगों के मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। इधर ऊर्जा निगम के ईई मो. अफजाल ने बताया क...