लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- अलीगंज क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। गौड़ी चौराहे के पास तालाब किनारे निकली एचटी लाइन से एक तार कई दिनों से लटक रहा था। उसी तार की चपेट में आकर एक छुट्टा गौवंश की मौत हो गई। विभागीय कर्मियों ने इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई। कस्बे में कई जगह खुले पड़े तार लोगों और मवेशियों के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से सुधारात्मक कदम नहीं उठाए जाते। घटना की जानकारी पर एक्सईएन और एसडीओ को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी विद्युत कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र पटेल, अमित मिश्रा, शिवम, अर्पित सहित युवाओं के सहयोग से मृत गौवंश का अंतिम संस्कार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...