कन्नौज, अप्रैल 18 -- कन्नौज। गेहूं खरीद के लिए खोले गए सरकारी केंद्रों पर काफी कम संख्या में किसान बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार की ओर से घोषित किए गए समर्थन मूल्य की तुलना में खुले बाजार में अधिक रेट में गेहूं की बिक्री हो रही है। शासन से एक लाख पचास हजार कुंतल का लक्ष्य निर्धारित किया है, जबकि जिले में खोले गए 39 केंद्रों पर अभी तक महज चार हजार तीन सौ इक्कीस कुंतल की खरीद हुई है। अधिकारी-कर्मचारी लगातार किसानों से संपर्क कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकारी केंद्रों पर गेहूं बिक्री करने वाले किसानों के लिए शासन ने 2425 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया। पिछली बार की तुलना में 150 रुपये बढ़ाया गया। गेहूं खरीद के लिए तीनों तहसीलों में 39 सरकारी क्रय केंद्र खोले गए। पंद्रह मार्च से शुरू हुई गेह...