बागपत, मई 23 -- गौना गांव में राशन डीलर की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। गांव में खुले में रखा गया सरकारी राशन मुर्गियों द्वारा खाया जा रहा है और राशन में गंदगी की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे राशन लेने पहुंचे तो देखा कि कुछ घरेलू मुर्गियां खुले में रखे राशन को खा रही थीं। इसके कारण न सिर्फ खाद्यान्न दूषित हो गया, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि यह डीलर की घोर लापरवाही का परिणाम है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और डीलर के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ है, बल्कि जनता के स्वास्थ्य के लिए...