हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में खुले नाले हर वक्त किसी अनहोनी को न्यौता दे रहे हैं। मुख्य मार्गों पर खुले इन नालों में अक्सर कोई न कोई गिरकर चुटहिल होता रहता है। मवेशियों के लिए भी नाले जानलेवा साबित हो रहे हैं। वाहन चालक भी कई बार इन नालों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घनी बस्तियों के बीच से गुजरे नाले भी खुले हुए हैं। जिसमें मासूम बच्चों के खेलते हुए इनमें गिरकर किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हिन्दुस्तान ने जनपद के शहरी और कस्बाई इलाके के नालों की पड़ताल की। शहर में छह प्रमुख नाले हैं जो शहर भर का पानी और गंदगी लेकर यमुना-बेतवा नदियों में गिरते हैं। इन नालों में अतिक्रमण भी हैं। घनी आबादी के बीच से निकले नालों में किसी किस्म का कोई कवर नहीं दिखता है। जिससे इनमें किसी बच्चे या मवेशी के गिरने से उसके बचने की ...