फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। कानपुर और फर्रुखाबाद में खुले नाले में गिर कर दो मासूम को मौत की घटना के बाद शहर में खुले नालों को लेकर भी हादसे की आशंका बनी हुई है। कई स्थानों पर नालों को खुला छोड़ दिया गया है जिससे नागरिकों व राहगीरों पर हादसों का खतरा रहता है। कई लोग खुले नाले में गिरकर चुटहिल हो चुके हैं। इसके बावजूद इनको बंद करवाए जाने के लिए जिम्मेंदारो द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे लोगो को होने वाली परेशानियों से निजात नहीं मिल पा रही है नतीजतन लोगो में खासा रोष व्याप्त है। शहर में कई स्थानों पर खुले नालों के मुंह हादसों को दावत देते दिखाई देते हैं। शहर के अंदर से लेकर हाईवे तक खुले नालों के मुंह में मवेशियों से लेकर वाहन सवार गिरकर चुटहिल हो जाते हैं रात के अंधेरे में नालों के खुले मुंह सड़क के समकक्ष होने के कारण नहीं दिख...