मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर। सुविधाओं के लिए शुल्क देने वाले शहरवासियों को निगम राहत नहीं दे पा रहा है। वार्ड-40 के दर्जनभर से अधिक मोहल्ले के लोगों का कहना है कि खुले नालों के कारण घर के अंदर दुर्गंध से सांस लेना मुहाल है। मच्छरों का प्रकोप इतना है कि दिन में भी मच्छरदानी लगानी पड़ती है। बाहर सड़क पर आवारा कुत्तों का आतंक है। नकुलवा चौक, शुक्ला रोड, पटवा टोली, शिव कॉलोनी, सत्यनारायण मंदिर गली, हाफिज जी चौक, खादिम हुसैन लेन, शंभूनाथ मेहता गली, चतुर्भुज स्थान, अहमदिया लॉज गली, चमरा गोदाम गली और पुरानी बाजार चौक से जुमा मस्जिद चौक तक आठ हजार से अधिक की आबादी हलकान है। मानसून से पहले खुले नालों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ी मुश्किल होगी। वार्ड नंबर 40 के नकुलवा चौक के पास गंभीर हालात हैं। सड़क के किनारे छह फीट चौड़ा कच्चा नाला बह ...