मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चतुर्भुज स्थान चौक के पास शनिवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक सड़क किनारे खुले एक बड़े नाले में जा गिरे। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को नाले से निकाला। इस हादसे में दोनो युवकों को हल्की चोट आई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि भारी बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव और खुले नाले के कारण हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...