मोतिहारी, अप्रैल 23 -- शहर के वार्ड दस स्थित बंगाली कॉलोनी मोहल्ले की गिनती शहर के साफ-सुथरे व स्वच्छ मुहल्ले के रूप में होती है। यहां के लोगों का कहना है कि मोहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर खुला नाला इसकी खूबसूरती को दागदार बना देता है। छतौनी प्राइवेट बस स्टैंड से नरेगा पार्क तक एक किलोमीटर में खुला नाला इस मोहल्ले के लोगों की सबसे बड़ी पीड़ा है। नाला पर स्लैब नहीं होने के चलते मोहल्ले के लोगों को घर आने-जाने के लिए चचरी का सहारा लेना पड़ता है। नाले के पार सैकड़ों दुकानें हैं। इन दुकानदारों ने भी ग्राहकों के आने-जाने के लिए नाले पर चचरी बिछाकर रखा है। वार्ड के वाणी दास, साधु तालापात्रा, निताई चंद्र दास, पंकज बर्मन, जीवन दास, मदन प्रसाद व विमल दास कहते हैं कि बस स्टैंड से नरेगा पार्क तक स्लैब युक्त नाले का नर्मिाण हो जाये तो इस मोहल्ले की तरक्क...