मिर्जापुर, जनवरी 22 -- मिर्जापुर। नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर शासन ने भले ही सख्त रुख अपनाया है, लेकिन इस घटना ने अपने शहर के बारे में सोचने को विवश कर दिया है। कारण मिर्जापुर में निर्माण कार्यों के दौरान हुई लापरवाही और विभागीय अनदेखी। कई स्थानों पर हादसों को न्योता देते वर्षों से खुले नाले, मैनहोल, गहरे गड्ढ़े किसी के लिए भी प्राणघातक हो सकते हैं, बावजूद कार्यदायी एजेंसियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही। लोग भयभीत हैं, लेकिन जिम्मेदारों के पेशानी पर बल नहीं पड़ते हैं। इमामबाड़ा इलाके से संभल कर गुजरें मिर्जापुर। नगर के इमामबाड़ा-विंध्याचल मार्ग पर अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का निर्माण कार्य बीते तीन महीने से कराया जा रहा है। इस मार्ग पर जल निगम ने पहले ईदगाह के पास गड्ढे की खोदाई कराके काफी दिनों तक छोड़ दिया था। कभी बारिश के ...