कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- नाला में मासूम के गिरने से हुई मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। खुले नाले को न ढकवाए जाने पर लोगों में नाराजगी है। लोगों की मांग है कि इसके लिए जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में ईओ को तलब किया गया था। अब तक की जांच में लोग जेई को जिम्मेदार मान रहे हैं। आरोप है कि जेई को बचाने में अफसर जुटे हुए हैं। मंझनपुर मुख्यालय के हजरतगंज मोहल्ले में मंगलवार को खुले नाला में गिरकर मासूम इनाया की मौत हो गई थी। नाला का ढक्कन खुला था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब दस माह पहले सफाई के लिए नाला का ढक्कन खोला गया था। नाला की सफाई करके कर्मचारी चले गए थे, लेकिन ढक्कन नहीं लगाया गया था। इसकी लगातार लोग शिकायत कर रहे थे, लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई करने के बजाय, समस्या की अनदेखी कर रहे थे। जिसका परिणाम रहा कि मंगलव...