मऊ, अगस्त 15 -- मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित अदरी-मधुबन शहीद मार्ग के किनारे जलनिकासी के लिए लगभग पांच साल पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन अबतक नाले पर पटिया नहीं रखे जाने से बारिश के मौसम में यह स्थानीय लोगों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है। नाले में गिरे कचरे के सड़ने से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास के दुकानदारों का जीना मोहाल हो गया है। हल्की सी बारिश के बाद भी नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सडक और आसपास के दुकानों तक फैल जाता है, जिससे स्थिति और नारकीय हो जाती है। स्थानीय लोगों ने नाले की सफाई कराकर इस पर पटिया रखवाने की मांग की है। मझवारा बाजार में लोगों की मांग पर जलनिकासी के लिए लगभग पांच साल पूर्व ग्राम पंचायत मद से नाली का निर्माण कराया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण इस नाली का निकास और...