अयोध्या, अप्रैल 11 -- अयोध्या,संवाददाता। हिन्दुस्तान अखबार मे खबर छपने के बाद पिछले कई माह से हादसे का सबब बने खुले नाले के ऊपर जिम्मेदारों ने ढक्कन रखवा दिया। अयोध्या नगर निगम क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल नगर वार्ड मे कोरखाना से देवकाली को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे बने नाले के ऊपर रखा ढक्कन कई माह पूर्व टूटकर नाले मे ही गिर गया था। ढक्कन के टूट कर नाले के अंदर गिर जाने की वजह से मार्ग के किनारे नाला गड्ढे मे तब्दील हो गया था जिसमे गिरकर कई राहगीर घायल भी हो चुके थे। मार्ग और गड्ढे का लेवल बराबर होने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को ढक्कन न होने से आने-जाने वाले राहगीरों को खुला नाला दूर से न दिखाई देने से हादसे का सबब बन गया था। राहगीरों को इससे बचाने के लिए स्थानीय लोग गड्ढे मे हरे पेड़ों की टहनी को खड़ाकर संभावित दुर्घटना से...