मोतिहारी, जून 7 -- मोतिहारी । शहर के राजेंद्र नगर वार्ड 12 मोहल्ला के लोगों को खुले नाला, टूटे स्लैब, जर्जर सड़क व कूड़े के अंबार से निजात चाहिए। मोहल्ले में जानेवाली मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल है। मोहल्ले के अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। मोहल्ले के लोगों की शिकायत है कि इसके साथ ही नाले का स्लैब टूट चुका है। स्लैब टूटने के कारण बाइक, चार पहिया वाहनों के आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कई बार बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं। रात में आनेवाले बाहरी लोग कच्चे नाले में गिरकर घायल हो जाते हैं। खुले नाले की बदबू से लोगों का काफी परेशानी होती है। मोहल्ले के कई लोग जलजनित बीमारियों के शिकार बन चुके हैं। नाले की उड़ाही के बाद उससे निकलने वाले कचरा का उठाव नहीं होता है। इसके कारण बारिश होने के साथ ही दोबारा कचरा नाले में चला जाता है। राजें...