लखनऊ, जुलाई 27 -- लेसा की लापरवाही से हुसैनगंज की फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहे 8 वर्ष के बच्चे की जान चली गई। क्रिकेट की गेंद उठाने गया बच्चा खुले ट्रांसफॉर्मर से करंट की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी होने पर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। क्षेत्रीय पार्षद के साथ बिजली अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराया। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर में जाली लगाने की मांग की जा रही थी, लेकिन जेई, एसडीओ लापरवाह बने रहे। वहीं घटना के चार घंटे बाद तक लेसा का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। देर शाम अधीक्षण अभियंता ने फीडर मैनेजर संविदाकर्मी अमरजीत सिंह को निलंबित कर दिया और पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। शंकरपुरी कॉलोनी निवासी मो. फरीद कुरैशी का ...