फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कायमगंज, संवाददाता नगर से सटे पितौरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही ने दो गौवंश की जान ले ली। खुले में रखे ट्रांसफार्मर से करंट प्रवाहित था, जिसकी चपेट में आकर हादसा हुआ। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। बाद में एक लाइनमैन के जरिए सूचना विभाग तक पहुंचाई गई। गुरुवार को पितौरा गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के पास हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास अक्सर छोटे बच्चे खेलते रहते हैं पास में स्कूल भी है। अगर समय रहते सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया, तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। अवर अभियंता मोहम्मद जावेद ने बताया कि ट्रांसफार्मरों की गार्डिंग का ठेका ठेकेदार को दिया गया था, लेकिन बाद में एक अन्य...