बुलंदशहर, जून 6 -- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक गोलू राजपूत ने बताया कि खुर्जा क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी, सुभाष रोड, ककराला, गांधी रोड, जीटी रोड व जंक्शन रोड आदि स्थानों पर सुबह से शाम तक खुले में गोवंश घूमते रहते हैं। इनसे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे सड़क हादसों का भी खतरा रहता है। इसके अलावा क्षेत्र में गोकशी और पशु हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसको लेकर खुर्जा देहात और नगर में भी हाल ही में मुकदमे दर्ज हुए हैं। ऐसे में गोवंशों की सुरक्षा के लिए उनको गोशाला भिजवाया जाए। इस दौरान नरेश पंडित, आकाश भटनागर, प्रियांश जैन, दीपक गर्ग, मयंक, सौरभ, अमन, उज्जवल सोलंकी, कपिल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...