हाथरस, जनवरी 4 -- कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लच्छिमपुर के निकट गोबर डालने जा रही प्राथमिक विद्यालय बहेटा की रसोईया को सरियों से भरे लोडर कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे रसोईया की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर में जुट गई है। हाथरस जंक्शन के गांव लच्छिमपुर निवासी 46 वर्षीय गीता देवी पत्नी राज बहादुर सिंह शनिवार की सुबह पशुओं का गोबर लेकर उसे डालने के लिए जा रही थी। बताते हैं कि गांव के निकट ही सरियों से लदें खुले कंटेनर ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस के अलावा जिला पंचायत सदस्य के अलावा एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। बताते है कि लच्छिम...