अंबेडकर नगर, जुलाई 8 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी ब्लाक के रघुनाथपुर में स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है। खुले में शौच मुक्त गांव होने के दावे की पोल खुल रही है। गांव की सड़क और पगडंडियों से गुजरने में लोगों को दुर्गंध से नाक एवं मुंह बंद करना पड़ रहा है। रघुनाथपुर के निवासियों का शौचालय कागज में तो बन गया है। दो चार परिवार को छोड़ अन्य परिवार का शौचालय विकास विभाग के अभिलेखों में ही बना है। कुछ तो शौचालय का उपयोग शौच के बजाय अन्य तरह से कर रहे हैं। इससे लोग खुले में और रास्तों के किनारे शौच करते हैं। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...