सीवान, फरवरी 20 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यायल सदरपुर पश्चिम टोला को स्थापना के 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ। इसकी स्थापना 30 नवम्बर 2006 में पोषक क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए की गई थी। हालांकि उक्त स्कूल में एक कट्ठा 15 धुर जमीन दान में मिल चुकी है। कई बार स्कूल प्रबंधन ने जेई को ले जाकर मापी भी करायी। लेकिन जमीन के अभाव में भवन का निर्माण नहीं हो सका। स्कूल में कुल 67 बच्चे नामांकित हैं व पठन पाठन के लिए कुल 5 शिक्षक हैं। भवन के अभाव में लोहिया भवन के महज एक कमरे में 67 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। एक कमरे में एमडीएम व स्कूल कार्य के लिए ऑफिस रखा गया है, जिसमें एमडीएम बनता है। बच्चे बरामदे में पढ़ते हैं। एमडीएम को खाने के लिए बच्चों को खुले आसमान में धूप में बैठकर खाना ...