कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में अन्ना गोवंश की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाई-वे से लेकर हर सड़क पर अन्ना गोवंश का जमावड़ा रहता है। बड़ी तादाद में हाई- वे व प्रमुख सड़कों परडेरा जमाए अन्ना गोवंश जहां रात में कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे हैं, वहीं इनसे फसलों को बचाने क़े लिए कड़ाके की सर्दी में किसान खेतों में ठिठुरते हुए डेरा डालने को मजबूर हो रहे हैं। कड़ाके की सर्दी में अन्ना गोवंश हर किसी के लिए मुसीबत बने हैं। वहीं अन्ना गोवंश को समुचित संरक्षण न मिलने के कारण उनकी भी जान पर बन आई है। तमाम बजट और पैसा शासन से मिलने के बाद भी जिम्मेदार उनका संरक्षण करने के लिये तैयार नहीं दिखते हैं। हालत यह है कि अभी तक जिले की 95 गोआश्रय गृहों मे 10,283 गोवंश ही संरक्षित बताए जा रहे हैं। जबकि करीब दस हजार गोवंश अभी भी अन्ना घूम रहे...