मुरादाबाद, मई 19 -- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के छठवें दिन मंडी गुलजार नगर आई। चिलचिलाती धूप के बीच सैकड़ो किसानों, आढ़तियों और फुटकर विक्रेताओं ने मोल भाव किया। धूप की वजह से सब्जी मंडी दोपहर के पहले खाली हो गई। जबकि, फल मंडी क्षेत्र में अभी भी खरीद बिक्री के काम जारी हैं। फल मंडी क्षेत्र में अधिकतर दुकानें आवंटित हैं और स्थाई निर्माण में कारोबार संचालित है। जबकि, सब्जी मंडी क्षेत्र में सबसे अधिक दुकानदार और कारोबारी चबूतरे पर बैठते हैं। छत न होने के बावजूद यहां कारोबार पटरी पर लौटता नजर आया। सब्जी फल विक्रेता कल्याण समिति के मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि मंडी प्रशासन चुप है। कारोबारी आसमान तले मंडी में काम करने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...