बिजनौर, जुलाई 14 -- ग्राम शहजादपुर निवासी देशरानी पत्नी महेंद्र सिंह ने मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान को लेकर एसडीएम धामपुर को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बारिश में उनका कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया है। अब उनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है। देशरानी ने बताया कि उनके परिवार में चार बेटियां और अन्य सदस्य हैं, जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। बारिश के दौरान घर का सारा सामान, खाद्य सामग्री और जरूरी वस्तुएं मलबे में दब गईं। पूरा परिवार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट गुजर रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत गुहार लगाई। सरकारी योजना के तहत उन्हें आवास उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि शीघ्र सहायता नहीं मिली तो छोटे बच्चों और बेटियों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है। ग्...