गिरडीह, जुलाई 31 -- देवरी। देवरी अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरला के प्रांगण में स्कूली बच्चों को वितरित करने के लिए रखी हुई साइकिल में जंग लग रही है। जिससे संबंधित स्कूल के बच्चों व अभिभावकों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में बताया कि सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र - छात्राओं के बीच साइकिल वितरण करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत देवरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरला में करीब 850 तैयार साईकिल में भारी बारिश में जंग लग रही है। सभी साइकिल को फिटिंग के बाद संवेदक द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरला में खुले आसमान के नीचे रख दिया गया है। बताया कि कुल बारह सौ साइकिल का फिटिंग होना है। जिसमें 850 से अधिक साइकिल का फिटिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। फिटिंग की गयी साइकिल को झमाझम बारिश के बीच खुले ...