बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर पूर्ण रूप से शेड नहीं होने से इस ठंड में ट्रेन पकड़ने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों प्लेटफार्म से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। सोनपुर मंडल के महत्वपूर्ण जंक्शनों में शुमार इस स्टेशन पर अब तक एसी वेटिंग रूम की सुविधा बहाल नहीं कराई गई है। ऐसे में एसी बोगी का टिकट लेकर यात्रा करने वाले वीआईपी यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अभी बरौनी जंक्शन पर तीन वेटिंग रूम हैं। इसमें एक बरौनी टिकट घर के पास सेकंड क्लास वेटिंग रूम, वहीं बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3-4 के ऊपरी तल पर एक महिला व एक पुरुष फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम है। इसमें एसी की सुविधा से रेलयात्री वंचित हो रहे ह...