अंबेडकर नगर, जुलाई 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कारगिल युद्ध के ढाई दशक बीत गए हैं। शनिवार को युद्ध का 26वां विजय दिवस मनेगा। जबकि युद्ध के वीर सैनिकों का उचित सम्मान किया जाना होना अभी भी शेष है। कारगिल युद्ध में जिले के शहीद होने वालों में सिपाही धनुष धारी और हवलदार देवी प्रसाद सिंह शामिल थे। वहीं कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का प्रदर्शन सूबेदार इंद्रजीत सिंह ने किया था। कारगिल युद्ध के साथ अन्य वॉर के वीर शहीदों के स्मृतियों को चिर स्थाई बनाने और यादों को जीवंत रखने के लिए जिले में कई कार्य हुए हैं। चार तोपें लगाई गईं हैं, नौ शहीद द्वार का और सैनिक विश्राम गृह का निर्माण हुआ है। वहीं दो तिराहे और एक चौराहे पर दो कारगिल के साथ तीन शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है। इन तिराहे और चौराहे का नामकरण भी शहीदों के नाम पर किया गया है। कारगिल युद्ध म...