गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर जनपद में लगातार बढ़ती ट्रैफिक की चुनौतियों के मद्देनजर बड़ी बसों के संचालन के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति 2025 के तहत गोरखपुर के प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स पर अब निजी बस अड्डे बनाए जाएंगे। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता हुई बैठक में नीति से जुड़े दिशा-निर्देशों पर चर्चा कर अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में नगर निगम ने मानकों को पूरा करने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। डीएम का कहना है कि इससे जहां ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा वहीं निजी क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस नीति के तहत गोरखपुर समेत प्रदेश भर में बस अड्डों व पार्कों की स्थापना के लिए क...