लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। बालू खनन और परिवहन पर 10 जून से 15 अक्तूबर तक एनजीटी द्वारा रोक और बालू घाट की नीलामी नहीं होने के बावजूद लोहरदगा के मन्हो कोयल नदी से बालू की अवैध ढुलाई खुलेआम हो रही है। मन्हो गांव में निजी आवासीय परिसर में लोग बालू डंप कर कालाबाजारी कर रहे हैं। खनन विभाग, पुलिस और पूरा जिला प्रशासन आंखे मूंदे हुए है या यूं कहें तो अतिशयोक्ति नही होगी कि जिला प्रशासन का मूक समर्थन बालू माफिया को प्राप्त है। लोगों का दावा है कि विभाग के इशारे पर ही बालू की कालाबाजारी का खेल चल रहा है। कोयल नदी बालू घाट से दिन भर बालू का खनन करते हुए मनहो गांव में बालू इकठठा किया जाता है। वहीं शाम ढलने से पौ फटने तक ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू निर्धारित स्थानों तक पहुंचाया जाता है, इस क्रम में बालू लदा ट्रैक्टर, कई चौक चौराहों, मुख्य...