अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसपी के निर्देशन में खुलेआम शराब पीने वालों पर जिले भर में पुलिस ने शिकंजा कस दिया। गुरुवार रात को 131 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 52 को हिदायत देकर थाने से छोड़ा गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को तस्वीर महल चौराहे पर एसएसपी खुद सादा कपड़ों पर शराब के ठेके के पास पहंुच गए थे। उन्होंने हकीकत देखी तो जिले भर की पुलिस को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के चलते गुरुवार रात पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें रोरावर में 23 स्थानों पर 260 संदिग्धों को चेक किया गया। कुछ को थाने लाकर चेतावनी दी गई। बन्नादेवी, गांधीपार्क व महुआखेड़ा क्षेत्र में 21 स्थानों पर 213 संदिग्धों को चेक किया। 15 को हिदायत देकर छोड़ा गया और तीन ...