कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। नवमी पूजा के दिन हुई मारपीट के मामले में तिलैया पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल रोड में किराए के मकान में रहकर आरएचआई नेटवर्किंग कंपनी में काम करते थे। घटना देवी मंडप रोड निवासी आभास मुखर्जी, उनके पिता अशीम मुखर्जी और गांधी स्कूल रोड निवासी रौशन सिंह व उनके परिवार के साथ हुई थी। मारपीट की शिकायत रौशन सिंह की पत्नी सुषमा देवी ने पुलिस में दर्ज कराई थी। घायल आभास मुखर्जी का इलाज रांची के निजी क्लीनिक में चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बस लेकर कंपनी के अन्य साथियों के साथ भागने की फिराक में थे। सूचना के बाद बस की तलाशी ली गई और आरोपियों की पहचान की गई। बस में अन्य लड़कों को छोड़ दिया गया, जबकि श्रवण लोहरा, तुलसी भगत, सेवा आकास और प्रिया...