गिरडीह, दिसम्बर 10 -- बेंगाबाद। छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को स्थानीय मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में कई गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई। इसमें ग्राम संगठन के महिलाओं ने भी भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि कोई भी गोपालक व किसान अपना मवेशी को खुला में नहीं छोड़ेंगे। चरवाहा सुनिश्चित किए बगैर खुलेआम मवेशियों को छोड़ने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। खरगडीहा व हरख़ूडीह में ग्राम संगठन द्वारा कानी हाउस गठन करने पर भी सहमति बनी। किसानों द्वारा लापरवाही बरतने एवं मवेशियों को खुले में आवारा छोड़ देने एवं किसानों के फसल को नुकसान होने पर संबंधित गो पालकों से क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक दंड लगाने की सहमति बनी है। इसमें गाय, भैंस पर 500 रुपए और बैल बछड़ा के लिए 250 रुपए बकरी के लिए 150 रुपए आर्थिक दंड निर्धारित क...