पीलीभीत, जुलाई 14 -- बीसलपुर, संवाददाता। प्रतिबंध के बावजूद भी जंगल से कटरूआ लाकर बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। वन विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। वन विभाग ने जंगल में निकलने वाले कटरूआ की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है ताकि प्रतिबंधित जंगल में आवाजाही न हो सके, लेकिन जंगल से कटरूआ लाकर बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। जिसकी कीमत 600 रुपये किलो है। वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं। मठिया नाथ मंदिर के निकट रोजाना कटरूआ बेचे जा रहे हैं। रेंजर रोहित जोशी ने बताया कि कटरूआ पर प्रतिबंध है। कटरूआ बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...