बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। अधिवक्ता पर जान मारने की नीयत से हमला करने के मामले में पुलिस ने अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसको लेकर सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। कहा, 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाये, अन्यथा अधिवक्ता आंदोलन करेंगे। जिला बार के अधिवक्ता आराम सिंह यादव पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था। जानलेवा हमले में एडवोकेट को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बावजूद इसके उसावां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। बार अधिवक्ता आराम सिंह यादव ने आरोप लगाया, आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को घूस दे दी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने चेताया है कि आरोपी नाजायज असलाह लेकर खुलेआ...