मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह में शीशम,सागौन जैसी बेशकीमती लकड़ी के सौदागरों का खेल वन वनाधिकारीयों को आइना दिखा रहा है। सांप गुजरने के बाद लकीर पर लाठी पीटने की कहावत सौ आना सच साबित हो रहा रहै। वन प्रभाग लालगंज अंतर्गत नरोइयां गाँव के नकूपुर मजरा में एक सप्ताह के दौरान सागौन के कई पेड़ धराशाई हुए हैं। रात के अंधेरे में अफरातफरी मची रहती है। वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह वन कर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई। नकूपुर मजरा में बागान मालिकों के खिलाफ केश दर्ज किया गया है। जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। बीते आठ अप्रैल को इसी मजरे में पेड़ों की अवैध कटान पर बाग मालिकों पर 30 हजार जुर्माना किया गया था। शाम ढलते ही बगीचों में मशीनों की घरघराहट ...