उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। संवाददाता झांसी कानपुर रेल मार्ग पर चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से चोरों ने रेलवे पुलिस को चुनौती देते हुए पुणे स्पेशल ट्रेन में लाखों का माल पार कर दिया। घटना प्रयागराज से कानपुर के गोविंदपुरी के बीच बताई जा रही है। हालांकि कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ ने मौके पर जाकर दंपति के बयान दर्ज किए। वहीं, चोरी 5 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। वहीं, जीआरपी एसओ का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। पता किया जा रहा है। संत कुमार अपनी पत्नी मीना के साथ मुगलसराय से भोपाल जाने के लिए 01482 पुणे स्पेशल ट्रेन के एसी ए वन कोच में सवार हुए। यह गाड़ी दानापुर से पुणे तक जाती है। दंपति के अनुसार प्रयागराज से गोविंदपुरी के बीच उसकी झपक लग गई। इसी बीच कोच में घुसकर बैग में रखे कीमती सामान चोरी हो गया। साम...