मेरठ, नवम्बर 12 -- फलावदा। कस्बे में वार्षिक लगने वाले कुतुबशाह के ऐतिहासिक उर्स का ठेका छोड़ने के लिए पहली बार खुली बैठक हुई। इसका ठेका साढ़े छह लाख रुपये में छूटा। यह मेला दिसंबर में शुरू होगा। कस्बे में कुतुबशाह जमालुद्दीन की स्मृति में लगने वाले वार्षिक उर्स की तैयारी शुरू हो गई। इस वर्ष मेले के आयोजन हेतु ठेके की नीलामी खुली बैठक में सार्वजनिक रूप से कराई गई। मंगलवार दोपहर मदरसा दरबार में हुई नीलामी प्रक्रिया में कई ठेकेदारों ने शिरकत करके अपनी अपनी बोली दी। सर्वाधिक बोली लावड़ निवासी आरिफ उर्फ बाबू द्वारा देने पर उनके नाम 6.5 लाख रुपये में यह ठेका छोड़ दिया गया। कमेटी के नवनियुक्त सदर नवाब सैफी ने बताया कि यह ठेका गत वर्ष महज दो लाख रुपये में छोड़ा गया था। वहीं, कमेटी द्वारा ठेकेदार के सामने कई शर्त रखी गई है। श्रद्धालुओं के लिए मेल...